Video:मुजफ्फरनगर में 150 साल पुराने पेड़ का अंतिम संस्कार किया गया. गंग नहर पटरी पर पिछले 150 सालों से खड़ा सेमल का एक विशालकाय पेड़ तेज हवाओं के कारण गिर गया था. इसके बाद एक महिला ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ पेड़ का अंतिम संस्कार कर दिया. समाजसेवी शालू सैनी बताती हैं कि पुराने पेड़ के गिरने से ऐसा लगा कि जैसे घर के किसी बुजुर्ग ने आखिरी सांस ली हो. तभी ठान लिया कि सम्मान के साथ धरोहर का तर्पण करना है. वीडियो देखें