नेशनल हेरल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ आज अलका लांबा का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया. कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने अल्का लांबा को रोक लिया. जिसके बाद अलका लांबा जमीन पर लेट गईं और बुरी तरह से रोने-बिलखने लगी. अलका लांबा रोते हुए जय जवान जय किसान, मेरा भारत महान...सत्याग्रह और कई तरह की बातें बुड़बुड़ाने लगीं. वो कह रही थीं हम निहत्थे हैं, हम शांति से प्रदर्शन कर रहे थे. यहां सड़क पर बैठना चाहते हैं. वो कह रही थीं कि मैं नहीं रो रही हूं, देश रो रहा है. इस वीडियो में देखिये अलका लांबा ने और क्या-क्या कहा.