Gujarat Valsad Accident: गुजरात के वलसाड में एक सप्ताह पहले केमिकल टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद टैंकर के आग का गोला बनने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई थी. घटना के आठ दिन बाद सीसीटीवी सामने आया है. वहीं हादसे में मरने वाले दो लोगों की पहचान हो गई है. केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकराने के बाद पलक झपकते आग का गोला बन गया था. आग लगने से आसपास भगदड़ मच गई थी. उस वक्त आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे थे.