Bull in Emergency Ward Of Bahraich Hospital: बहराइच में स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर गर्क में जा रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भले ही डॉक्टर दिखाई ना दे लेकिन आवारा जानवर दिन-रात बेखौफ मंडराते देखे जा सकते हैं. ताजा वीडियो सामने आया हैं एक सांड का, जो इमरजेंसी वार्ड में मस्त होकर घूमता नजर आ रहा है. इमरजेंसी वार्ड में सांड को देखकर मरीजों में अफरा-तफरी मच गई.