Govansh Electrocuted Live CCTV Video: बारिश के मौसम में गलियों और सड़कों पर जलभराव हो जाता है. ऐसे में कभी- कभी बिजली के खंभों पर करंट उतर आता है. बुलंदशहर के गुवावटी क्षेत्र में बिजली के खंभे से उतरे करंट की चपेट में आकर आवारा गौवंश की मौत हो गई. शुक्र इस बात है कि गौवंश के पीछे ही स्कूली बच्चों की वैन आ रही थी, जो अचानक ये हादसा देखकर कुछ ही दूरी पर रुक गई और हादसे की चपेट में आने से बच गई.