Salman Khan Trending News: Bollywood के Superstar Salman Khan को man with heart of gold कहा जाता है यानी एक दिलदार इंसान... ऐसा इसलिए क्योंकि वह अक्सर इंसानियत का समर्थन करते नजर आते हैं. सलमान खान की दरियादिली के किस्से कई बार देखने को मिले हैं. और हाल ही में सलमान खान जैन मोंक आचार्य विजय हंसरत्नसुरी से उनके 180 दिनों के व्रत के बाद मिलने पहुंचे. आचार्य विजय हंस रत्न सुरी एक जाने-माने जैन आचार्य हैं कई मशहूर हस्तियां जैन आचार्य विजय हंसरत्नसुरी के पास आशीर्वाद लेने के लिए आती रहती हैं. इस बार उन्होंने छठी बार इतना लंबा उपवास रखा था. यही वजह है कि सलमान खान आचार्य जी से मिलने के लिए मजबूर हो गए.