Maa Chintpurni Temple Una: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में बॉलीवुड स्टार गोविंदा पत्नी संग आशीर्वाद लेने पहुंचे. गोविंदा ने मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की. फिल्म स्टार गोविंदा की चिंतपूर्णी पहुंचने की खबर सुनकर हर कोई उनके साथ फोटो खींचाने के लिए बेताब दिखा.