Sambhal Viral Video: संभल में सोत नदी की तेज धारा को हल्के में लेना एक बोलेरो पिकअप चालक को भारी पड़ गया. नदी पर पुल नहीं के चलते जब बोलेरो चालक ने नदी को पार करने की कोशिश की तो बोलेरो बीच धारा में जाकर पलट गई. जिसके बाद ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई, लेकिन पिकअप में लदा 5 लाख रुपये के पेंट बर्बाद हो गया. बता दें कि पुनर्जीवित की गई सोत नदी पर पुल नहीं बना है जिसकी वजह से वाहन चालक ऐसे ही गुजरने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं.