Sangeet Som on Sanjeev Balyan: केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के बयान को लेकर विरोध में उतरे पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अगर अलग राज्य बना तो मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. संगीत सोम ने आगे कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक वर्ग की तादाद इतनी बढ़ चुकी है कि यह मिनी पाकिस्तान से कम नहीं होगा. राष्ट्रीय लोक दल ने हरित प्रदेश की मांग की थी, उनको जनता ने हरवा दिया था. संगीत सोम ने कहा यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग करना है तो दिल्ली से जोड़ें.