Urfi Javed Bizarre Fashion Video: अजीब और अंतरंगी फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहने वाली अपने नए आउटफिट से फैंस को हमेशा पहले से भी ज्यादा हैरान करती रहती है. कुछ दिनों पहले सीने पर सींग वाला आउटफिट पहने दिखने वाली उर्फी ने इस पर अपने बदन के नाजुक हिस्से को एक अजीब सी चीज से छुपाया है. या क्या और क्या इसे फैशन का नाम दिया जा सकता है सोच-सोचकर फैंस का दिमाग घूम रहा है. आप भी यह वीडियो देखकर घूम जाएंगे.