Bihar Viral Video: महनार गर्ल्स स्कूल में बुनियादी सुविधाओं को लेकर छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. समझाने आये शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों पर पथराव कर दिया. शिक्षा विभाग की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्हें बचाने आई महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैशाली के महनार गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने महनार मोहिउद्दीनगर मुख्य मार्ग को पटेल चौक के पास जाम कर दिया. विद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं होने व अन्य असुविधाओं के कारण जाम लग गया. यातायात रुक गया.