अजय कश्यप/बरेली : यूपी के बरेली में एक हिन्दू लड़की को समुदाय विशेष के युवक द्वारा जबरन साथ ले जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी. इतना ही नहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया. पुलिस के वाहनों में भी पथराव किया गया. इसके बाद कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण पाया.