Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बदमाश तांत्रिक के भेष में दिनदहाड़े एक झोपड़ी के अंदर घुस गये और लड़की को बंधक बना दुष्कर्म किया. परिजनों को चीख-पुकार सुनाई पड़ी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया और पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.