Ballia News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए बलिया में अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में बलिया के एसपी और एएसपी का ट्रांसफर कर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीं सीओ शुभ सूचित को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ मामले से संबंधित पुलिसवालों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिये गए हैं.