मनोज चतुर्वेदी/बलिया: यूपी के बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना अंतर्गत रामपुरचीट गांव में जांच करने गए नायब तहसीलदार के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए.इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर सैकड़ों की संख्या में लोग महिलाओं से मारपीट भी करने लगे .पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 9 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.