Dhirendra Shashtri on Hanuman Ji: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खिलचीपुर में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिल्म का नाम लिए बगैर ही फिल्म अदिपुरूष बनाने वालों से सवाल पूछे और उनका शानदार जवाब दिया. फिल्म डायलॉग और फिल्म की भाषा पर सवाल करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा भगवान हनुमान क्या नहीं हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हनुमान जी भगवान हैं... वानरों के राजा हैं... हनुमान जी स्वामी हैं... हनुमानजी दास भी हैं. हनुमान जी महाराज चारों लोक के राजा हैं.