Bageshwar Dham Dhirendra Shashtri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ज़ी मीडियो को दिये इंटरव्यू में अपने विरोधियों को फिर आईना दिखाया है. क्या सनातन धर्म संकट में है के सवाल पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को किसी से कोई संकट नहीं है. हिंदू एक हो रहा है. वहीं उन्होंने अरशद मदनी के अल्लाह और ओम बताने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस मुद्दे पर ऐसा जवाब दिया कि सभी को लाजवाब कर दिया. उन्होंने कहा कि कुरान में तो ओम है नहीं... इसलिए मदनी भी सनातनी रही होंगे.