Premanand ji Maharaj: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महराज को लेकर कई बातें कि जा रही हैं. इसी बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो फेमस टीचर अवध ओझा सर का है जहां वो प्रेमानंद महराज के बारे में बेहद अनोखी बात कह रहे हैं. ओझा सर ने कहा कि वो बाबा नहीं बल्कि स्वयं श्री कृष्ण का स्वरुप हैं. देखिए वीडियो.