Umesh Pal Kidnapping Case: वर्ष 2006 के उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने अतीक दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतीक समेत इस मामले में दो अन्य को भी उम्र कैद और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. इससे पहले अतीक को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद से कोर्ट में अतीक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई थी. लोग मांग कर रहे थे कि अतीक को फांसी की सजा दी जाए और वो अती मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.