Guru Margi in Meen on 24 November 2022: ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति का विशेष स्थान है. गुरु ग्रह बृहस्पति को ऐश्वर्य, वैभव, धन-संपदा और मान-सम्मान आदि का कारक माना गया है. देव गुरु बृहस्पति 24 नवंबर को सुबह 4:36 पर मार्गी हो रहे हैं. गुरु ग्रह अपनी ही स्वराशि मीन में मार्गी होंगे. आइए इस वीडियो में जानते हैं कि गुरु ग्रह के मीन राशि में मार्गी होने से किन राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होगा.