Effect of Jupiter Rise in Aries: देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राषि में गोचर करने के बाद अब 27 अप्रैल को इसी राशि से उदित हो रहे हैं. बृहस्पति के इस उदय से ज्यादातर राशियों को लाभ होगा, लेकिन चार राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों को अब सावधान रहना होगा. इस वीडियो में जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से बृहस्पति की दशा को ठीक कर कष्टों से बचा जा सकता है.