Anju Nasrullha Love Story: नसरुल्लाह से शादी करने वाली अंजू पर पाकिस्तान में तोहफों की बरसात हो रही है, जिससे अंजू भी अब पाकिस्तान और बस पाकिस्तान का ही राग गा रही है. केवल कुछ दिन के लिए पाकिस्तान में रहने की बात करने वाली अंजू के जज्बात अब बदले हुए दिखाई दे रहे हैं. अंजू ने बताया कि दोनों में प्रेम की राह में पहला कदम बढ़ाने वाला कौन था.