CCTV Footage: कानपुर में एक बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंक कर मार दिया गया. घटना के बाद पत्नी-बेटे नाले से निकाल कर उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद 15 दिन से परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद बेटे ने खुद CCTV फुटेज को खंगाला तो मामले का खुलासा हो गया. CCTV फुटेज में दो लोग एक बड़े से गत्ते को नाले में फेंकते दिख रहे हैं.