Barabanki Saptrishi Ashram: रामायण काल के संदर्भ में बाराबंकी जनपद का अयोध्या धाम के नजदीक होने के चलते बेहद खास महत्व है. अयोध्या राज्य का अंश रहे बाराबंकी जिले का सतरिख इलाका कभी सप्तऋषिधाम और आश्रम के रूप में जाना जाता था. बताया जाता है कि इसी आश्रम में भगवान राम ने अपने तीनों भाइयों के साथ शस्त्र और शास्त्र शिक्षा ली थी. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सप्तऋषि आश्रम के रूप में इसका पुनरुद्धार किया जाएगा.