UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अमेठी का सियासी रण बेहद रोमांचक होता जा रहा है. यहां से बीजेपी ने चुनावी रणभूमि में फिर केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी को उतार दिया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनावी लड़ेंगे. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अमेठी से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा?