सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यानी एक जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति में यह अखिलेश यादव का 23वां साल है. वर्ष 2000 में कन्नोज सीट से लोकसभा उपचुनाव जीतकर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एंट्री की थी. इसके बाद पार्टी और प्रदेश की राजनीति में 12 साल का सफर तय करते हुए साल 2012 में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर सूबे की कमान संभाली. और फिलहाल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे होने के नाते अब उनकी विरासत संभाल रहे हैं. लेकिन मुलायम सिंह की इस विरासत को संभालना उनके लिए किसी कांटों के ताज को संभालने से कम नहीं है. बीते कुछ चुनावों में सपा की सीटें लगातार सिमट रही हैं और अखिलेश यादव आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. विरोधी तो विरोधी उनके अपने भी उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन फिर भी अखिलेश का हौसला पस्त होता नजर नहीं आता.