लखीमपुर खीरी में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया. उन्होंने कहा कि टिकैत दो बार चुनाव लड़ा लेकिन दोनों बार जमानत जब्त हो गई. मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं देना चाहता. राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोगआएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि मुझको तुम बरखा ना समझो आग का दरिया हूं.