Agra News: आगरा में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां खेरागढ़ थाना क्षेत्र के सालेहनगर गांव में बारात चढ़ाई के दौरान डीजे में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक बैंड वाला झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 11 हजार केवी की लाइन का तार नीचे लटक रहा था, बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया और ये बड़े हादसे की वजह बन गया.