Agra Income Tax Raid News आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमें मंगलवार सुबह शारदा आयल मिल के मालिकों के विजयनगर कालोनी स्थित घर नुनिहाई स्थित आफिस व फैक्ट्री पर पहुंच गईं। टीम ने फैक्ट्री आफिस व घर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। टीम ने यहां रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आयकर की जांच से खलबली मची है।