Agra IT Raid: यूपी के आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार चौथे दिन भी जारी है. अभी तक 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश जब्त किया गया है. साथ ही गोल्ड और डायमंड की घड़ियां भी मिलीं हैं. इसके अलावा निवेश से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सबसे ज्यादा कैश हरि मिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर से बरामद किया गया है. रामनाथ डंग को पर्ची किंग भी कहा जाता है. ये पर्ची कारोबार क्या है? इस रिपोर्ट में आप पर्ची मॉडल की कहानी समझिए.