सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब देश के युवा सेना में चार साल के लिए भर्ती होकर देश सेवा का शौक भी पूरा कर सकेंगे और करीब सात लाख रुपये तक का सलाना पैकेज भी उठा सकते हैं. इतना ही सरकार की इस नई स्कीम के तहत युवाओं को और भी कई लाभ मिलेंगे. केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में नई व्यवस्था लॉन्च की है जिसका नाम है 'अग्निपथ स्कीम'. इस स्कीम की घोषणा 'टूअर ऑफ ड्यूटी' सिस्टम के तहत की गई है. टूअर ऑफ ड्यूटी का मतलब है कि आप भारतीय सेना यानी नेवी, आर्मी और एयरफोर्स को लंबी अवधि के लिए ज्वाइन किए बगैर सेना में भर्ती होने का अनुभव ले सकते हैं. सेना की इस नई भर्ती स्कीम के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पूरा वीडियो देखिए.