BodyBuilders Kicking Juicer Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्राइज में जूसर मिलने पर एक बॉडी बिल्डर उसे वहीं किक मारता है फिर जमीन पर पटक-पटक कर उसके टुकड़े कर देता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पंजाब में भी बॉडी बिल्डर्स कुछ ऐसा ही करते दिखे. उन्होंने बॉडीबिल्डर को जूसर दिए जाने के बेइज्जती बताते हुए जूसर को हथोड़े से तोड़ा और कहा कि एक जूसर की कीमत दो हमारे दो दिन की डाइट की होती है.