Ram Mandir: पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के रहने वाले छोटोन घोष ने अपने दो साथियों के साथ 4 फुट ऊंची और 22 किलो के बिस्किट का इस्तेमाल कर राम मंदिर का मॉडल बना डाला . इससे पहले भी छोटोन ने दस लोगो के बैठने के लिए एक बाइक और चंद्रयान 3 समेत विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनाई है . बीते 4-5 दिन से छोटोन अपने साथियों के साथ प्लाई , बिस्कुट और गोंद का इस्तेमाल कर 4 फुट बाई 4 फुट का राम मंदिर बना डाला.