kidnapping in Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी में दिनदहाड़े 3 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी दादी के पास खड़ी है, जब अचानक चार युवक और एक महिला वहां आई. इसके बाद वह बच्ची को जबरन अपने साथ लेकर चले गए. वहीं, एक युवक ने अपने चेहरे को ढक रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित धक्का देकर भाग निकले. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. वीडियो देखें