MEERUT/PARAS GOYAL: मेरठ में एक 150 साल पुराने मकान के गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से लोग गुजर रहे हैं और दो बच्चे जैसे ही मकान के सामने गुजर रहे होते हैं तभी मकान भर भराकर गिर जाता है. हांलाकि इस हादसे में मासूमों की जान बच जाती है. थाना सदर बाजार क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ले में हुई घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर मकान एक पल गिरा होता तो मासूमों की जान जा सकती थी.