17 February History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 17 फरवरी को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1670 : छत्रपति शिवाजी ने मुगलों को हराकर सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था. 1863 : जिनेवा में अन्तरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की स्थापना हुई थी. 1915 : गांधी जी ने पहली बार शांतिनिकेतन की यात्रा की थी. 1957- पूर्व केंद्रीय मंत्री और NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का जन्म हुआ था. 1963 : बास्केटबाल के दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार माइकल जोर्डन का जन्म हुआ.