Udham Singh Nagar/Vijay Ahuja: उधम सिंह नगर के गदरपुर में एक राशन डीलर के बेटे ने 10 साल के मासूम बच्चे की थप्पड़ और डंडे से बुरी तरह पिटाई की. कलेजा कंपा देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी रहा है. राशन डीलर के बेटे ने बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.