उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप वैन के बेकाबू होने के बाद पेड़ से टकराने के चलते हुआ. यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में एनएच 730 पर हुआ. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार हुए लोग हरिद्वार से गोला जा रहे थी, इसी दौरान यह हासदा हो गया. वहीं के हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की.