India-China Border: भारत-चीन बॉर्डर एरिया तक 10 मीटर चौड़ी पक्की सड़क पहुंच गई है. पहले यह मार्ग भारत-चीन सीमा के आखिरी गांव नीती तक 3 मीटर चौड़ा हुआ करता था, लेकिन अब इसे 10 मीटर का पक्का रोड बना दिया गया है. इस मार्ग के बन जाने से स्थानीय लोग और सेना की तमाम मुश्किलें कम हो गईं हैं, देखें ज़ी मीडिया की खास रिपोर्ट.