Varanasi Hindi News: महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक तक चलेगी. इसके बोगियों को भी बढ़ाया जाएगा. डीआरएम एसएम शर्मा ने वाराणसी का दौरा कर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया.
Trending Photos
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद महामना एक्सप्रेस अब वाराणसी से रोहतक के बीच चलेगी. 17 जनवरी से इस ट्रेन के स्टेशन का विस्तार किया जाएगा और बोगियों की संख्या 16 से बढ़ाकर 21 की जाएगी. इसमें जनरल, स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के पांच नए कोच जोड़े जाएंगे.
नार्दन रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ की तैयारियों के सिलसिले में वह वाराणसी आए हैं. उन्होंने कैंट स्टेशन पर किए जा रहे सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजामों का जायजा लिया. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल, भीड़ प्रबंधन और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. स्टेशन पर साढ़े चार सौ अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनमें 150 कर्मचारी कैंट स्टेशन पर तैनात रहेंगे.
डीआरएम ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा के लिए डीएफएमडी लगाए जाएंगे और जीआरपी के जवानों की ड्यूटी रहेगी. इसके साथ ही, प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उच्च क्षमता वाले कैमरों से निगरानी की जाएगी.
रेलवे आवास के ठेले जब्त
डीआरएम एसएम शर्मा ने रेलवे आवास में खड़े ठेले को जब्त करने का आदेश दिया. उन्होंने कर्मचारी आवास परिसर में सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए.
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज
शिवाजी नगर कालोनी के अंकित शर्मा ने लंका थाना में तहरीर दी है कि रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने सात लाख रुपये दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली. आरोपित राजेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं: बुलंदशहर-खुर्जा से अलीगढ़ तक... जेवर एयरपोर्ट से होंगे डायरेक्ट कनेक्ट, वेस्ट यूपी में उतरेगा बसों का बेड़ा
50 करोड़ की दौलत पर तीन पत्नियों का दावा, सबके पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट, नोएडा में गजब मामला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!