IIT BHU के छात्र को मिला 1.65 करोड़ का सबसे बड़ा पैकेज, एक हजार छात्रों का प्लेसमेंट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558063

IIT BHU के छात्र को मिला 1.65 करोड़ का सबसे बड़ा पैकेज, एक हजार छात्रों का प्लेसमेंट

IIT BHU Placement : आईआईटी बीएचयू के पहले फेज प्लेसमेंट में 1010 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, 1.65 करोड़ रुपये का उच्चतम पैकेज रहा, और एनआईटी जमशेदपुर के साथ संयुक्त शोध व नवाचार के लिए एमओयू साइन किया गया.

IIT BHU Placement

IIT BHU Placement 2024: आईआईटी बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) ने बुधवार को अपने प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण के आंकड़े जारी किए. इस ड्राइव में 1010 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, जिनमें से 262 छात्र प्री-प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले शामिल हैं. यह प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हुआ और 12 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुआ.

छात्रों को पेड इंटर्नशिप भी प्रदान
प्लेसमेंट के पहले दिन 89 कंपनियों ने 170 जॉब ऑफर दिए. दूसरे दिन 216, तीसरे दिन 103, चौथे दिन 86, पांचवें दिन 44 और 5 से 12 दिसंबर तक कुल इसके अलावा, 399 छात्रों 129 छात्रों को ऑफर मिले. इसके अलावा, 399 छात्रों को पेड इंटर्नशिप भी प्रदान की गई. 

1.65 करोड़ रुपये का उच्चतम पैकेज  
इस प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को 10 लाख रुपये से लेकर 1.65 करोड़ रुपये तक के आकर्षक पैकेज मिले. गोल्डमैन सेक्स, उबर, गूगल, एचयूएल, माइक्रोसॉफ्ट, जेप्टो, एडोब और सिस्को जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक ऑफर दिए. प्री-फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रमुख कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए चुना.  

दूसरा चरण जनवरी 2025 से शुरू
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट अधिकारी के अनुसार, प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से शुरू, दूसरा 30 अप्रैल, 2025 तक चलेगा. वहीं, 30 मई, 2025 तक संस्थान व्यापक स्नातक परिणाम डेटा जारी करेगा, जिसमें नौकरी ऑफर, प्लेसमेंट और अन्य मेट्रिक्स शामिल होंगे.

एनआईटी जमशेदपुर के साथ हुआ बड़ा समझौता  
आईआईटी बीएचयू ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एनआईटी जमशेदपुर के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया. बुधवार को दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.

यह प्लेसमेंट देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण
इस समझौते के तहत दोनों संस्थान नागरिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और अन्य क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाएं लागू करेंगे. ये परियोजनाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों को प्रस्तुत की जाएंगी. आईआईटी बीएचयू का यह प्लेसमेंट ड्राइव और एमओयू छात्रों और देश की तकनीकी प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें : मर्दों को भी होता है दर्द, पुरुष आयोग बने, जारी हो हेल्पलाइन नंबर...अतुल सुभाष केस में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

यह भी पढ़ें : Varanasi News: मजार के मेन गेट पर दूसरा ताला जड़ा, संभल-बदायूं के बाद वाराणसी में गहराया मंदिर-मस्जिद विवाद

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news