Varanasi Hindi News: वाराणसी में जलकल विभाग ने एक मास्टर कंट्रोल स्टेशन की बनाई की जा रही है, जिससे ऑटोमैटिक सिस्टम के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो सकेगी. शहर की कई टंकियों की निगरानी 24 घंटे कैमरे से की जाएगी.
Trending Photos
Varanasi News: वाराणसी के लोगों को अब पानी की समस्या की जिल्लत नहीं झेलनी पडेगी. दिसंबर से वाराणसी के निवासियों को जल आपूर्ति में बड़ी राहत मिलने जा रही है. जलकल विभाग ने शहर में एक मास्टर कंट्रोल स्टेशन स्थापित करने जा रही है, जिससे शहर की 17 पानी की टंकियों की ऑनलाइन निगरानी कैमरों से की जाएगी. ताकि टंकियों को भरने का तुरंत चल सके.
इस नई ऑटोमैटिक सिस्टम के से टंकियों के पानी. क्लोरीन व पीएच की जांच ऑटोमैटिक ही होगी. जैसे ही किसी टंकी का पानी भर जाएगा, कंट्रोल स्टेशन पर अलार्म बजेगा, और उस टंकी की आपूर्ति ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी. इस नए सिस्टम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि काशीवासियों को पानी की कमी या आपूर्ति में देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा. टंकियों की 24 घंटे निगरानी होने से किसी भी समय यह निश्चित किया जा सकेगा कि प्रत्येक क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बनी रहे.
जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि जल निगम की देखरेख में मास्टर कंट्रोल स्टेशन स्थापित किया जा रहा है. दिसंबर में इसे शुरू कर दिया जाएगा. अभी इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े: Varanasi News: दुबले पतले आदमी के पास भारी बैग देख ठनका माथा, खोला तो 47 लाख देख सन्न रह गई पुलिस
इसे भी पढ़े: Ballia News: करीब 7 हजार साल से लगता आ रहा ददरी मेला, मुगल काल में भी प्रसिद्ध मेला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!