Mau News In Hindi: मऊ जिले की सड़कों की जल्द ही हालत दुरुस्त होगी. तीन तहसीलों के छह सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा.
Trending Photos
मऊ: मऊ जिले की सड़कों का जल्द ही हाल दुरुस्त होने वाला है. जिले के तीन तहसीलों के छह सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. ये सड़कें 150 गांवों को जोड़ती है. इस नवीनीकरण कार्य के लिए शासन ने 4.27 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है. लगभग एक लाख की आबादी को सूचारू बनने और आवाजाही सुगम बनाने में इस नवीनीकरण से मदद मिल सकती है.
टूटी फूटी बदहाली
यह सड़कें एक दशक से भी अधिक वक्त से टूटी फूटी बदहाली में है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार बजट मंजूर होने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. जहां 15 फरवरी के बाद काम शुरू किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इन 6 सड़कों को शामिल किया गया गया है.
सदर तहसील के कोपागंज-नौसेमर मार्ग
घोसी तहसील की सियरही-बर्जला मार्ग
टेघना-भीटा मार्ग
माऊरबोझ-हाजीपुर मार्ग
मधुबन तहसील की फतेहपुर-चंदापार मार्ग
सिपाह-सउनी मार्ग
छह सड़कों के लिए बजट
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 34.7 किमी लंबी ये सभी छह सड़कें एक दशक से अधिक समय पहले बनाई गई. बीच में एक बार भी इनकी मरम्मत नहीं की गई. इस सड़कों पर काफी गड्ढे हैं. नए साल पर पहले के भेजे प्रस्ताव को शासन ने मौजूर कर दिया. इस प्रस्ताव के तहत इन सड़कों के नवीनीकरण का काम 4 करोड़ 27 लाख रुपये से होगा. जानकारी है कि तीन तहसीलों की छह सड़कों के लिए बजट मिला है. पांच साल के मेंटेनेंस के लिए भी बजट है. 15 फरवरी के बाद काम शुरू होने के आसार हैं.
और पढ़ें- यूपी से बिहार के नई ट्रेन शुरू, बलिया से पटना रोजाना दौड़ेगी रेलगाड़ी, लाखों यात्रियों को फायदा