Uttarkashi Tunnel Collaps: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल के टूटने से 41 मजदूर अंदर फंसे गए थे. इन सभी मजदूरों को बाहर निकाल दिया गया है. देखें सभी मजदूरों के नाम की लिस्ट...
Trending Photos
Uttarkashi News: उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास निर्माणाधीन सिलक्यारा टर्नल में आज सुबह करीब 5:00 बजे टनल का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा टूट गया जिसके कारण टर्नल के अंदर करीब 36 से 40 मजदूर फंस गए थे. ऑल वेदर सदल टनल का निर्माण कार्य नवयुग कंपनी कर रही है. जिसकी रेख देख NHIDCL कम्पनी के द्वारा हो रहा है. जिला प्रशासन की टीम एसडीआरएफ ,पैरामिलिट्री एनडीआरएफ रेस्कयू कर रही है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला भी टीम के साथ अंदर टर्नल में गए और मौके का जायजा लिया. सुरंग के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. मजदूरों को बाहर से पाइप के द्वारा ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. पाइप के माध्यम से ही मजदूरों को खाना और पानी दिया जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya Controversy: राम के बाद अब लक्ष्मी माता को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, जानें ट्रोल होने के वजह
सुरंग में भूस्खलन में 41 मजदूर पिछले 35 घंटे से अंदर फंसे हुए हैं. इन सभी मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. मजदूरों से वॉकी- टॉकी के माध्यम से बात की जा रही है. मजदूरों ने बताया कि वे सभी अंदर सुरक्षित हैं. सुरंग के अंदर फंसने वाले मजदूर कई राज्यों के हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मजदूर झारखंड और उत्तर प्रदेश के हैं. मजदूरों में उत्तराखंड के पौड़ी व पिथौरागढ़ के 2 व बिहार के 4, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2, झारखंड के 15, उत्तरप्रदेश के 8, हिमाचल का 1 व ओडिशा के 5 मजदूर हैं.
फंसने वाले मजदूरों की सूची
1.गब्बर सिंह नेगी पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम बिशनपुर कुंभीचौड़ कोटद्वार.
2.पुष्कर पुत्र नमालूम निवासी पिथौरागढ़.
3.सोनू शाह पुत्र स्वालिया शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार.
4.वीरेंद्र किसकू पुत्र मुन्नी लाल निवासी तेतरिया कटोरिया बिहार.
5.सुशील कुमार पुत्र राजदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदनपुर बिहार.
6.सबाह अहमद पुत्र मिसबाह अहमद ननासी ग्राम पेउर भोजपुर बिहार.
7.जयदेव परमानिक पुत्र तापश परमानिक निवासी निमडांगी हुगली पश्चिम बंगाल.
8.मानिर तालुकदार पुत्र केतालुकदार निवासी पश्चिम बंगाल.
9.सेविक पखेरा पुत्र असिंध पखेरा निवासी हरीनाखली पश्चिम बंगाल.
10.संजय पुत्र वीरेन निवासी कोकराझार असम.
11.राम प्रसाद पुत्र रूपेन नरजरी कोकराझार असम.
12.विश्वजीत कुमार पुत्र हेमलाल महतो ग्राम सिमराधाब झारखंड.
13.सुबोध कुमार पुत्र बुधन कुमार ग्राम सिमराधाब झारखंड.
14.अनिल बेदिया पुत्र चकरू बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
15.श्राजेंद्र बेदिया पुत्र श्रवण बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
16.सुकराम पुत्र वढन बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
17.टिंकू सरदार पुत्र बोनू सरदार निवासी दुमरिया झारखंड.
18.गुनोधर पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
19.रणजीत पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
20.रविंद्र पुत्र धनंजलय नायक निवासी दुमरिया झारखंड.
21.समीर पुत्र संतोष निवासी दुमरिया झारखंड.
22.महादेव पुत्र घासी राम नायक निवासी सिंहभूम झारखंड.
23.भुक्तू मुर्मु पुत्र बसेत मुर्मु बांकीसोल झारखंड.
24.चमरा उरांव पुत्र भगतु उरांव ग्राम लरता कुर्रा झारखंड.
25.विजय होरो पुत्र अर्जुन होरो ग्राम गुमड लरता झारखंड.
26.गणपति पुत्र खिदुवा ग्राम मदुगामा कुर्रा झारखंड.
27.संजय पुत्र बीरेन निवासी कोकराझार झारखंड.
28.विशाल पुत्र नामालूम निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश.
29.धीरेन पुत्र नामालूम निवासी बडाकुदर ओडिशा.
30.विशेषर नायक पुत्र महेश्वर नायक निवासी मयूरभंज ओडिशा
31.भगवन बत्रा पुत्र मंतू बत्रा ग्राम नवरंगपुर ओडिशा.
32.तपन मंडल पुत्र मंतू लाल निवासी सनकरसनापुर ओडिशा.
33.राजू नायक पुत्र नामालूम निवासी मयूरभंज ओडिशा.
34.अखिलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कोलाना मिर्जापुर उत्तरप्रदेश.
35.अंकित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
36.राम मिलन पुत्र सुख सागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
37.सत्यदेव पुत्र रामसागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
38.संतोष पुत्र विशेश्वर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
39.जय प्रकाश पुत्र गनू निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
40.राम सुंदर पुत्र मनीराम मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
41. अज्ञात
Watch : होमस्टे में महिलाकर्मचारी से गैंगरेप मामले में चार गिरफ्तार, यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो