पौड़ी में गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज (Govind Ballabh Pant Engineering College) के हॉस्टल में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर 'सिर तन से जुदा' लिखा पोस्टर चिपका मिलने से कॉलेज में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Uttarakhand Pauri News: उत्तराखंड के पौड़ी में गोविंद वल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रवास में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर "सिर तन से जुदा" पोस्टर के चस्पा होने से कॉलेज में सनसनी फैल गई है. ये पोस्टर किसने चिपकाया है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. इस गंभीर मसले पर हिंदू संगठन ने अपना आक्रोश व्यक्त कर मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र असवाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. उन्होंने आशंका जताई है कि शरारती तत्व कॉलेज तथा शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. इसलिए मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं संबंधित मामले के तार आतंकवाद तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हों.
दर्ज हुआ मुकदमा
हिंदू संगठनों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होना पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना रहा है. संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
WATCH: ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती ने बदल दी किस्मत, लाखों रुपए कमा रहे हैं कुशीनगर के किसान