चमोली में बड़ा हादसा, भूस्खलन से तीन मकान ध्वस्त,मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, एक घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1405852

चमोली में बड़ा हादसा, भूस्खलन से तीन मकान ध्वस्त,मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड ((Uttarakhand) से एक दुखद खबर सामने आई है. चमोली (Chamoli) के पैनगढ़ गांव में भूस्खलन होने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.मकान के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है.

चमोली में बड़ा हादसा, भूस्खलन से तीन मकान ध्वस्त,मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, एक घायल

Chamoli: उत्तराखंड ((Uttarakhand) से एक दुखद खबर सामने आई है. चमोली (Chamoli) के पैनगढ़ गांव में भूस्खलन होने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.मकान के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है. वहीं अभी घर के अंदर दो लोगों के दबे होने की आशंका है. मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है.

जानकारी के मुताबिक भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसके मलबे में पांच लोग दबे हुए थे.  SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू किया गया. घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया. एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है जिसे निकालने हेतु टीम प्रयासरत हैं. दो घायलों को पहले ही अस्पताल भेज दिया गया है. मरने वालों में एक महिला भी है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 22 अक्टूबर के बड़े समाचार
 

Trending news