Uttarakhand Chunav: मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हरिद्वार, राहुल गांधी की तुलना कमेडियन कपिल शर्मा से की
Advertisement

Uttarakhand Chunav: मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हरिद्वार, राहुल गांधी की तुलना कमेडियन कपिल शर्मा से की

Uttarakhand Chunav 2022: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. इसलिए जनता एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है...

Uttarakhand Chunav: मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हरिद्वार, राहुल गांधी की तुलना कमेडियन कपिल शर्मा से की

Shivraj Singh in Haridwar: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. अब यूपी के दूसरे चरण के मतदान के साथ उत्तराखंड में भी चुनाव होने जा रहे हैं. 14 फरवरी को देवभूमि में एक ही फेज में वोटिंग होनी है और इसी को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से जीत की कोशिश में लगी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से की.

कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण करने का आरोप 
शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को कपिल शर्मा बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को कोई गंभीरता से नहीं लेता. दरअसल, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद और तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है. 

fallback

भाजपा फिर बनाएगी सरकार: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. इसलिए जनता एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है. 

14 फरवरी को है मतदान
मालूम हो, उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों के साथ ही 10 मार्च को उत्तराखंड के नतीजे भी आएंगे. 10 मार्च को यह पता लग जाएगा कि उत्तराखंड की सत्ता की कमान किस पार्टी के हाथों में जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news