उत्तरकाशी: लेखपाल परीक्षा के प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सोशल मीडिया पर उड़ाई झूठी अफवाह, प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1569559

उत्तरकाशी: लेखपाल परीक्षा के प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सोशल मीडिया पर उड़ाई झूठी अफवाह, प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज

Uttarkashi जिले में कल हुई उप राजस्व निरीक्षक (पटवारी) एवं लेखपाल की परीक्षा होने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी सेंटर में अरुण कुमार निवासी बड़कोट के द्वारा गलत सूचना सोशल मीडिया पर फैलाई गई, जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि प्रश्न पत्र की सील पहले से खुली हुई थी। इसके बाद मामले का

उत्तरकाशी: लेखपाल परीक्षा के प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सोशल मीडिया पर उड़ाई झूठी अफवाह, प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज

हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के Uttarkashi में लेखपाल (पटवारी) की परीक्षा कल सम्पन्न हुई.लेकिन परीक्षा होने के बाद राजकीय  पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी सेंटर में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर लेखपाल परीक्षा के प्रश्न पत्र की सील खुली होने की झूठी अफवाह उड़ाई गई.  मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन जांच में जुट गया. 

झूठी अफवाह उड़ाने पर पहला मुकदमा दर्ज 
सोशल मीडिया पर  प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना को जिलाधिकारी और परीक्षा से जुड़े सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संज्ञान में लिया और तत्काल रूप से मामले की जांच में जुट गए. 
सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके बाद यह साफ हुआ कि सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के बारे में झूठी जानकारी उड़ाई गई है, जिसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी सेंटर में अरुण कुमार निवासी बड़कोट और कुछ न्यूज़ पोर्टल पर देर रात्रि थाना कोतवाली उत्तरकाशी में नकल अध्यादेश अधिनियम 2023 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया. 

वायरल वीडियो का प्रशासन ने किया खंडन
उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया कि प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना का वीडियो अफवाह के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार के द्वार यह गलत सूचना फैलाई गई थी. आरोपी के खिलाफ सशक्त नकल अध्यादेश लागू होने के बाद उत्तरकाशी जनपद में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Trending news