UP Transfer List: योगी सरकार ने यूपी कारागार विभाग में किए बंपर तबादले, 14 जेलों के बदले गए जेलर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1239061

UP Transfer List: योगी सरकार ने यूपी कारागार विभाग में किए बंपर तबादले, 14 जेलों के बदले गए जेलर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्प्रेस चली है. योगी सरकार ने यूपी कारागार विभाग में बंपर तबादले कर दिए हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को कारागार विभाग में बंपर तबादले कर दिए. यूपी में 14 जेलों के जेलर बदल दिए गए. 15 डिप्टी जेलरों की जेलर के पद पर तैनाती की गई है. 

इनके हुए तबादले 
शिव प्रताप सिंह जिला कारागार गोंडा भेजे गए. राजेंद्र प्रताप चौधरी को जिला कारागार सहारनपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई. आदित्य कुमार जिला कारागार महाराजगंज भेजे गए. जेलर राजेंद्र सिंह जिला कारागार लखनऊ भेजे गए. राजेश पांडेय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ भेजे गए. जेलर कुश कुमार सिंह जिला कारागार रामपुर भेजे गए. जेलर सुनीत कुमार केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजे गए।

नीचे देखें पूरी लिस्ट:-  

fallback

 

WATCH LIVE TV

Trending news