UP IAS IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 4 IAS और 4 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1366743

UP IAS IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 4 IAS और 4 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

IAS IPS Transfer list: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government)  ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में चार आईएएस (IAS Transfer) और चार पीसीएएस अधिकारियों के ट्रांसफर (PCS Transfer)  किए गए हैं. देखें किसे कहां तैनाती मिली है. 

UP IAS IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 4 IAS और 4 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP IAS IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शनिवार देर रात चार आईएएस और चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. आईएएस पवन कुमार, रवीन्द्र कुमार, धीरेंद्र सिंह सचान और आशुतोष कुमार द्विवेदी का तबादला किया गया है. इसके अलावा पीसीएस सुनील कुमार सिंह, रेखा चौहान, अलका वर्मा, अभिषेक पाठक का ट्रांसफर किया गया है. 

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
IAS पवन कुमार विशेष सचिव भाषा विभाग उत्तर प्रदेश को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, रवींद्र कुमार विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग, यूपी शासन  और अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद, को विशेष सचिव आबकारी विभाग, धीरेंद्र सिंह सचान विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आशुतोष द्विवेदी रजिस्ट्रार किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर  तैनाती मिली है. 

इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 
वहीं, सुनील कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, रेखा एस चौहान को रजिस्ट्रार किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, अलका वर्मा अपर निदेशक-1 , उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग,  अभिषेक पाठक उपजिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को प्रधान प्रबन्धक, सहकारी चीनी मिल संघ/निगम, लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है. 

बता दें, प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है. बीते 15 दिन के भीतर कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. 

 

Trending news